वायदा खिलाफी: सरकार ने दी 20 हजार के एवज में 5 हजार की नौकरी

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 04:35 PM (IST)

अमृतसर: ईराक के मोसुल शहर में चार साल पहले मारे गए 39 भारतीयों के परिवारों ने आज अमृतसर शहर के कंपनी बाग में मीटिंग की। इस मीटिंग में होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर के परिवार शामिल हुए। मीटिंग में परिवारों ने सरकार की तरफ से किए गए धोखे और अपने वायदेमुताबिक खरा न उतरने संबंधी बातचीत की। होशियारपुर के एक परिवार ने बताया कि सरकार की तरफ से उनको नौकरी दी जा चुकी है पर उसमें 5300रु पए महीना तनख्वाह रखी गई है जो बहुत ही कम है। इससे परिवार का गुजारा भी बहुत मुश्किल से होता है। 

उन्होंने बताया कि सरकार ने परिवार के मैंबर की योग्यता के आधार पर नौकरी देने का वायदा किया था लेकिन पांचवी, दसवीं और बारहवीं वालों का एक ही पे-स्केल है जोकि एतराजयोग है। हर एक मैंबर को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक 20,000 रुपए प्रति महीना खर्च दिया जाएगा लेकिन पांच महीनों से अधिक का समय हो गया परंतु अभी तक वो भी नहीं मिला।सरकार ने अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया। 

Vaneet