चोरों के निशाने पर सरकारी मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 05:36 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): सरकारी मेडिकल कॉलेज आजकल चोरों के निशाने पर है। चोरों द्वारा गत दिवस रेडियोलॉजी तथा कैंसर विभाग से एसी की कॉपर तारे चोरी कर ली। चोरों की चोरी के कारण रेडियोलोजी विभाग में एमआरआई करने वाली मशीन बंद पड़ी है तथा मरीजों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। थाना मजीठा रोड द्वारा मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।

जानकारी अनुसार गत दिवस रेडियोलोजी विभाग के पीछे एसी की कॉपर की तार चोरी हो गई। जिससे एमआरआई कमरे के एसी की सारी गैस खत्म हो गई। इसी तरह कैंसर यूनिट में भी कॉपर की तार चोरी होने के कारण एसी नहीं चल रहे हैं। रेडियोलॉजी विभाग के मुखी डॉ रमेश ने कहा कि चोरों के द्वारा की गई चोरी के कारण मरीजों को परेशानी आ रही है। जल्द ही समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा।

वंदनीय है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने के कालेज प्रशासन द्वारा दावे किए जाते हैं परंतु चोर हर बार कॉलेज प्रशासन के दावों को ठेका दिखाते हुए अपने घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Mohit