केन्द्र कर सकता है जी.एस.टी. में कई बदलाव

punjabkesari.in Monday, Aug 13, 2018 - 10:51 AM (IST)

अमृतसर (इन्द्रजीत): अमृतसर में पिछले 2 दिन से चल रहे ‘टैक्स प्रणाली पर मंथन’ जिसे बैनक अमृत के तले मनाया जा रहा था, आज तीसरे दिन उसका सायं 4 बजे समापन हुआ। इससे पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों से माहिर लोग पहुंचे, लेकिन 3 दिन मंथन के उपरांत केन्द्र सरकार जी.एस.टी. में कई बदलाव कर सकती है। आज तीसरे दिन समापन दौरान हाईकोर्ट के जस्टिस अवनीश मुख्यातिथि थे, वहीं इसके अतिरिक्त जी.एस.टी. प्रैक्टीशनर एसोसिएशन व टैक्स बार एसो. ने विशेष योगदान दिया। 

इसमें जनता को टैक्स देने के लिए प्रेरित करने व उनकी शंकाओं के निदान कर उन्हें जागृत करने हेतु जहां कई बुद्धिजीवियों ने 2 दिन की कार्रवाई में मंथन किया था, वहीं तीसरे दिन पहले 2 दिनों में दिए गए अनुभव को प्रैक्टिस के रूप से अपना लेने के गुर बताए गए। इसमें मुख्य बात थी कि सम्मेलन केवल टैक्स प्रणाली पर मंथन और इसमें वास्तविक और खूबियों पर विचार व्यक्त रहने के लिए किया गया। हालांकि इसमें देश भर की प्रमुख हस्तियों के साथ पूरे देश के 500 से अधिक विशेषज्ञ पहुंचे पर इस मंथन में कोई निर्णय लिया जाना तय नहीं, किन्तु ऐसा संभव है कि उक्त सम्मेलन अमृत से विद्वानों के विचारों और मंथन के उपरांत केन्द्र सरकार इन पर कुछ नर्म निर्णय ले सकती है। इस अवसर पर सीनियर एड. प्रेम लता, एच.सी. भाटिया, मुकुल गुप्ता, गणेश पुरोहित आदि उपस्थित थे।

swetha