भारतीय सेना सीमावर्ती क्षत्रों के 22 पुलों की करेगी मुरम्मतः औजला

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:37 PM (IST)

अमृतसर: भारतीय सेना और अमृतसर जिला प्रशासन जल्द ही सीमावर्ती क्षेत्रों के खस्ताहाल 22 पुलों की मुरम्मत करेंगे।  

सांसद गुरजीत सिंह औजला ने शुक्रवार को कहा कि भारत की पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के नजदीक बहने वाले अलग अलग ड्रेन और नालों पर बने 22 ऐसे पुलों की पहचान की गई है जिन्हे तुरंत मुरम्मत की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इन पुलों की जल्द मुरम्मत करने के लिए जिला उपायुक्त कमलदीप सिंह संघा और सेना के आधिकारियों को कहा गया है ताकि ठंड और धुंध के मौसम दौरान इन पुलों पर कोई दुर्घटना न हो।  

सांसद ने बताया कि सरहदी क्षेत्र में नए पुल बनाने के लिए भी केंद्र और पंजाब सरकार की तरफ से मंजूरी दे दी गई है और कुछ पुल बनाने का काम शुरू भी हो गया। उन्होने बताया कि गांव लोधीगुज्जर में 2 पुल और मंझ, कक्कड़, राणियां, पंडोरी, बच्चीविंड, धारीवाल, पुल नूरां, रोड़ांवाला बी.ओ.पी, नेशटा, राजाताल, चाहल,भैनी राजपूत, अबूसैद और गग्गोमाहल, अम्बूसैद, हरड़, पंजगरांईआं और भग्गूपुर बेट सैदपुर में एक एक पुल की मुरम्मत की जानी है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News