गुरु नगरी में फिर  ओलावृष्टि,  पानी में डूबा ‘सोना’

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 04:36 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): बुधवार रात को भी अमृतसर जिले में हुई औलावृष्टि व बारिश के कारण परमल धान व बासमती 1509 की फसल को भारी नुक्सान हुआ है।जानकारी के अनुसार बारिश के कारण जहां मंडियों में पानी भर गया है तो वहीं खेतों में तैयार खड़ी परमल धान की फसल जमीन पर बिछ गई है और हरी हो गई है। इसमें नमी की मात्रा बहुत ज्यादा हो गई है जिससे किसानों को अपनी फसल मंडियों में ले जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि खरीद एजैंसियां सिर्फ 17 प्रतिशत नमी वाली धान की ही खरीद करती हैं। 

दूसरी तरफ सरकारी खरीद एजैंसियों की भी बारिश ने नींद उड़ा दी है क्योंकि सरकार की तरफ से खरीदी गई धान यदि भीग जाती है तो इसके नुक्सान की जिम्मेवारी खरीद एजैंसी के इंस्पैक्टर पर आ जाती है। वहीं मंडियों में सही व्यवस्था करने का दावा करने वाले मंडी बोर्ड की भी बारिश ने पोल खोल दी है क्योंकि जिले की कई अनाज मंडियों में पानी भर गया। 

किसानों को हुए नुक्सान की जांच करवाई जा रही है: डी.सी.
इस संबंध में डी.सी. कमलदीप सिंह संघा ने कहा कि किसानों को हुए नुक्सान की जांच करवाई जा रही है। 

तेज तूफान-बारिश से बिजली सप्लाई प्रभावित
अमृतसर (रमन): शहर गत दिवस देर रात्रि को आए तेज तूफान एवं बारिश से शहर के अधिकतर इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। शहर के कई इलाकों में बिजली की हाईवोल्टेज तारों पर वृक्ष गिरे जिससे उन इलाकों में दोपहर बाद ही बिजली सप्लाई बहाल हुई। बिजली सप्लाई ठप्प होने पर लोगों ने पावरकॉम के 1912 कम्प्लैंट नंबर पर फोन कर शिकायतें दर्ज करवाई जिससे पावरकॉम की टैक्नीकल टीमों ने देर शाम तक सभी शिकायतों का निपटारा किया।

bharti