बाहर से आए ड्राइवर को एकांतवास करने गई सेहत विभाग की टीम को घेरने वाला काबू

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 03:36 PM (IST)

तरनतारन, (रमन): कोरोना संबंधित सेहत विभाग के कर्मचारियों की तरफ से की जा रही सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने के आरोप में एक व्यक्ति खिलाफ सिविल सर्जन के बयानों पर थाना वैरोवाल में मामला दर्ज किए जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। पुलिस की तरफ से आरोपी को काबू करते हुए अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए डी.एस.पी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि बीते दिन सिविल सर्जन डा. अनूप कुमार के हुक्मों के अंतर्गत सेहत विभाग की एक टीम जिसमें परमपाल सिंह (एम.पी.एच.डब्ल्यू) और परमजीत कौर आशा वर्कर शामिल थे। गांव नागोके में बाहर से आए एक ड्राइवर को एकांतवास करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कार्रवाई करते हुए देख गांव के एक व्यक्ति सकत्तर सिंह पुत्र साधु सिंह की तरफ से इस टीम के साथ जहां बुरा व्यवहार किया गया, वहीं उनको घेरने की कोशिश की गई। इस कार्रवाई के बाद सेहत विभाग की टीम किसी तरह गांव से निकल थाना वैरोवाल पुलिस के पास पहुंची। डी.एस.पी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि सिविल सर्जन डा. अनूप कुमार के बयानों पर उक्त व्यक्ति खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News