कोरोना महामारी दौरान फंट्र लाइन पर काम करने वाले सेहत कर्मचारी सम्मानित

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 04:43 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): सेहत विभाग द्वारा कोरोना वायरस की महामारी के दौरान फ्रंट लाइन पर काम करने वाले डाक्टर तथा कर्मचारियों को सिविल सर्जन कार्यालय में विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।  इस दौरान सिविल सर्जन डा. जुगल किशोर विभाग की डिप्टी डायरैक्टर डैंटल डा. शरणजीत कौर सिद्धू जिला टी.बी. अधिकारी डा. नरेश चावला एप्थैलमिक अधिकारी राकेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद थे। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी के दौरान विभाग का सारा स्टाफ पूरी मेहनत व लगन से काम कर रहा है। वह फ्रंट लाइन पर काम करने वाले डाक्टर तथा कर्मचारियों को सैल्यूट करते हैं। विभाग वायरस से निपटने के लिए पूरी मुस्तैदी से जिले में काम कर रहा है।

 

सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस के अनुसार सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की सोशल डिस्टैसिंग का ध्यान रखें व बेहद जरूरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकले। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संबंधी टैसिं्टग प्रक्रिया तेजी लाई गई है। सरकारी व प्राइवेट लैबोटरियो में टैस्ट हो रहे हैं, सेहत विभाग की डिप्टी डायरैक्टर डैंटल डा. सिद्धू ने कहा कि महामारी के दौरान विभाग के सारे स्टाफ बेहतरीन कार्य कर रहे हैं, विभाग को अपने कर्मचारियों पर गर्व है। विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर दर्जाचार कर्मचारी राजू टैक्नीशियन बलजिंद्र सिंह को अ‘छे कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधान जसवीर कौर, दीपक देवगन आदि उपस्थित थे।

Vatika