नकारात्मकता से घिरे शख्स की सहायता से कन्नी कतराना गलत : पूजा बेदी

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 12:29 PM (IST)

अमृतसर(कविशा): यदि आपके आस-पास कोई ऐसा शख्स है, जो नकारात्मकता के घेरे में घिर चुका हो तो उससे यह सोचकर कन्नी कतराना कि कहीं उसका प्रभाव आप पर भी न पड़े यह गलत है, बल्कि ऐसे समय में उस शख्स की सहायता करना जरूरी है। ये विचार लाइफ कोच एवं सैलीब्रिटी पूजा बेूदी ने फिक्की फ्लो अमृतसर की हैपी सोल्ज़ वेबिनार सीरीज के तीसरे क्रम में स्व. फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत द्वारा हाल ही में दर्दनाक घटनाक्रमों के बाद की गई आत्महत्या पर दुख जताते हुए प्रकट किए। इससे पहले फिक्की फ्लो की चेयरपर्सन मीता मेहरा के नेतृत्व में भारत चीन सीमा पर शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को मौन रखकर श्रद्धांजलि देकर वेबिनार की शुरूआत की गई।sun

चेयरपर्सन मीता मेहरा ने पूजा बेदी एवं उपस्थित फिक्की फ्लो के सदस्यों द्वारा इस वेबिनार में शामिल होने के लिए आभार जताया, साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की मैनीफेस्टीटेशन तकनीक की आज समाज को बहुत जरूरत है, जिसकी वजह से हम हर उस रिश्ते को एक बार फिर से खूबसूरत बना सकते हैं, जो हमारे लिए बेहद खास थे। मीता मेहरा ने कहा कि पूजा बेदी द्वारा बताई गई विशेष 20 आदतों में सुधार की सूचि को यदि कोई अपनी जीवन शैली में ढाल ले तो जीवन के कई मसले बढऩे से पहले ही समाप्त हो जाए। इस वेबिनार में विशेष रूप से सांसद गुरजीत सिंह औजला की पत्नी ऊंदलीब कौर औजला उपस्थित थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News