छत से गुजर रही 132 के.वी. हाई वोल्टेज तारों ने युवक को लिया चपेट में

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 01:44 PM (IST)

अमृतसर(रमन): फतेहगढ़ चूडियां रोड स्थित सूरज एवेन्यू में एक घर की छत से गुजर रही 132 के.वी. की हाई वोल्टेज तोरों ने 26 वर्षीय रोहित को अपनी चपेट में ले लिया। बिजली की हाई वोल्टेज तारों की चपेट में आने से रोहित काफी झुलस गया जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

रोहित के घर का सीवरेज जाम था कि वह घर की छत से लोहे का सरिया लेने गया जो तारों के साथ टच हो गया जिससे वह उसकी चपेट में आ गया। इसके साथ सूरज एवेन्यू में कई घरों में इलैक्ट्रॉनिक सामान खराब हो गया। कई घरों की बिजली की सारी तारें जल गईं। इलाके में इलैक्ट्रॉनिक सामान खराब होने से लाखों रुपए का नुक्सान हुआ। इस संबंध में इलाके के दानिश कुमार ने बताया कि घरों से उपर गुजर रही हाई वोल्टेज तारों को लेकर कई बार पावरकॉम अधिकारियों को शिकायत की गई पर कोई हल नहीं निकला। अब हाल यह है कि लोग मौत के साए में जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोई नेता उनकी नहीं सुन रहा है। कुछ माह पहले एक युवक की तारों की चपेट में आने से मृत्यु भी हो गई थी।

swetha