भगतांवाला डम्प बंद न हुआ तो आत्महत्या कर लूंगा : हेमराज

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 12:15 PM (IST)

अमृतसर(वड़ैच): भगतांवाला डम्प को हटाने पर खेली जा रही राजनीति के कारण जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। बहानों से परेशान सांझी संघर्ष कमेटी ने 2 सप्ताह का समय देते हुए भूख हड़ताल शुरू करने का ऐलान कर दिया। वहीं पूर्व पार्षद हेमराज ने पंजाब सरकार व निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भगतांवाल डम्प बंद न हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे।

 

कमेटी के प्रधान निर्मल सिंह, नवल चावला, संदीप शर्मा, जय इन्द्र सिंह, कमलजीत सिंह, हीरा सिंह, अमरजीत सिंह, सुरिन्द्र सिंह ने कहा कि बड़े-बड़े दावे और वायदे करने वाली कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपना पल्ला झाड़ती नजर आ रही है। उधर नगर निगम में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि डम्प के कारण लोग मुश्किलों का सामना करते आ रहे हैं जिनको ध्यान में रखते हुए डम्प पर लगी आग पर काबू पाने और दूसरे कार्यों के लिए एक की जगह 3 ट्यूबवैल लगाए जाएंगे। एक फायरब्रिगेड की गाड़ी दी जाएगी। डम्प पर कमरा तैयार करके कर्मचारी तैनात किया जाएगा। 

swetha