अवैध होटल सील, विभाग ने दी हिदायत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:27 AM (IST)

अमृतसर (रमन): नगर निगम एम.टी.पी. नरिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गलियारे के अंदर बने अवैध होटल को सील कर दिया गया। एक साल पहले निगम द्वारा इस होटल को सील किया गया था, लेकिन सील को तोड़ दिया गया। इसको लेकर निगम द्वारा पुलिस को एफ.आई.आर के लिए भी लिखा गया, पर कुछ नहीं हुआ। 

निगम पार्षदों द्वारा इसकी शिकायत की गई, जिसको लेकर एम.टी.पी. शर्मा ने टीम को होटल सील करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए, जिससे ए.टी.पी. जगदेव सिंह, ए.टी.पी. संजीव देवगन, बिल्डिंग इंस्पैक्टर रजत खन्ना ने 50 कमरों वाले होटल को सील कर दिया व हिदायतें दी की अगर दोवारा से सील तोड़ी तो कानूनी कार्रवाई होगी। 

कमिश्नर सोनाली गिरि ने बताया कि पुलिस कमिश्नर को उनके द्वारा कई बिल्डिंगों की सूचि दी गई है व बताया गया है कि किन बिल्डिंगों ने सरकारी सील को तोड़ दिया है व अवैध होटलों के ऊपर भी केस दर्ज के लिए लिखा गया है। गत दिवस उनके द्वारा एक अवैध होटल का रजिस्टर उठाया गया था, उसे भी पुलिस कमिश्नर को भेज दिया गया कि उसके ऊपर भी केस दर्ज किया जाए। 
 
 

swetha