अमृतसर में इंकम टैक्स रेड में करोड़ों की ज्वैलरी जब्त

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 12:49 PM (IST)

अमृतसर(नीरज): इंकम टैक्स विभाग के इन्वैस्टीगेशन विंग की तरफ से कालोनाइजर्स, प्रॉपर्टी डीलर्स व अन्य कारोबारियों पर की गई रेड में 6 करोड़ रुपए कैश के साथ इंकम टैक्स विभाग को करोड़ों रुपए की ज्वैलरी भी हाथ लगी है जिसको जब्त कर लिया गया है। 

 

विभागीय सूत्रों के अनुसार इंकम टैक्स विभाग की इस कार्रवाई में 20 करोड़ रुपए तक का कैश व ज्वैलरी ट्रेस हो सकती है। पता चला है कि विभाग ने अमृतसर जिले के साथ-साथ इस कार्रवाई में गुजरात राज्य के कुछ जिलों को भी कवर किया है जिनका अमृतसर के कारोबारियों के साथ ङ्क्षलक था। विभाग को कुछ ऐसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हाथ लगे हैं जिससे आने वाले दिनों अघोषित आय व काले धन की ट्रांजैक्शन संबंधी कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं। इससे यह पता चलता है कि नोटबंदी के बावजूद काले धन का बड़ा लेन-देने हो सकता है।इंकम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग की तरफ से अमृतसर के 36 प्रतिष्ठानों पर रेड करने के लिए अमृतसर दफ्तर के अलावा जालंधर, लुधियाना, बङ्क्षठडा व अन्य जिलों के इंकम टैक्स अफसरों को अमृतसर लाया गया जो सारी रात अपनी कार्रवाई करते रहे। अमृतसर जिले में पहली बार इंकम टैक्स इन्वैस्टीगेशन विंग ने इतनी बड़ी कार्रवाई की है।

swetha