जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के साथ 12 सदस्यीय जत्था पाक रवाना

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 11:55 AM (IST)

अमृतसर(अनजान): गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के शहीदों की याद में पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कराए जा रहे समागम में शामिल होने के लिए सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ 12 मैंबरी जत्था पाकिस्तान की यात्रा के लिए श्री अकाल तख्त साहिब से रवाना हुआ। 

सिंह साहिब ने कहा कि यह दल श्री ननकाना साहिब के अलावा गुरुद्वारा श्री डेरा साहिब, लाहौर, गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब, श्री करतारपुर साहिब और अन्य पाकिस्तान गुरुद्वारों के दर्शन भी करेगा। इसमें शिरोमणि कमेटी के मैंबर जगसीर सिंह मांगासराए, गुरप्रीत सिंह झब्बर मैंबर शिरोमणि कमेटी, जगसीर सिंह जंडोवाल सरपंच, हरमंदर सिंह गोरा, गुरप्रीत सिंह मुक्तसर गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सर्किल, मनजिन्द्र सिंह मुक्तसर, बलबीर सिंह जोगा, बलविन्द्र सिंह मुक्तसर, दलजीत सिंह के अलावा 3 व्यक्ति दिल्ली से भी शामिल होंगे। पत्रकारों द्वारा पाकिस्तान में सिंखों पर हो रहे हमले और मंदभागी घटनाओं संबंधी पूछे सवाल पर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि हमने किसी को नहीं मिलना यदि कोई आकर मिलना चाहेगा तो जरूर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि जो गुरुधाम अभी तक संगत के दर्शन के लिए नहीं खोले गए उन संबंधी पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बातचीत की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News