न्यौता मिलने के बाद भी भूमि पूजन में नहीं गए जत्थेदार

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 12:08 PM (IST)

जालंधर: अयोध्या में हुए भूमि पूजन कार्यक्रम का हिस्सा जहां सारा देश बना वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया।

जानकारी के अनुसार राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से भूमि पूजन में शामिल होने के लिए श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह सहित अन्य तख्तों के जत्थेदारों को भी न्योता भेजा गया था, लेकिन बताया जा रहा है कि कट्टरपंथियों के दबाव में आकर वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। पंजाब विधानसभा के चुनाव भी नजदीक आ रहे हैं और शिअद को सुखदेव सिंह ढींढसा, रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा के साथ-साथ और भी कई चुनौतियों का सामना करना है।

भूमि पूजन के कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री अमृतसर साहिब व पटना साहिब का जिक्र किया। उन्होंने सिखों के धार्मिक स्थल श्री हरमंदिर साहिब को भी पवित्र स्थानों के साथ जोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री गुरू गोबिंद सिंह जी ने भी गोबिंद रामायण लिखी है। 

 

 

Edited By

Sunita sarangal