‘नव-विवाहित लड़कियां अपने सास-ससुर को मां-बाप समझें तो जीवन सुखमय होगा’

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 09:30 AM (IST)

पट्टी(पाठक): नवविवाहित लड़कियां अपने सास-ससुर को अपने मां-बाप समझें तो उनका जीवन सुखमय होगा। उन्हें अपने नए घर में पूरा प्यार मिलेगा। जिस प्रकार लड़कियां अपने मां-बाप के घर में प्रत्येक कार्य में उनका सहयोग करती हैं, वे ऐसा ही अपने सुसराल में करेंगी तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उक्त बातें पंजाब केसरी पत्र समूह के चीफ एडिटर श्री विजय चोपड़ा ने पत्रकार यूनियन पट्टी द्वारा सुरेश पाठक प्रधान पत्रकार यूनियन के नेतृत्व में 18वीं बार अमर शहीद लाला जगत नारायण जी की स्मृति में आयोजित जरूरतमंद लड़कियों के संयुक्त शादी समारोह में नवविवाहित जोड़ों को समबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि नवविवाहित जोड़े अपना परिवार दो बच्चों तक सीमित रखें व उन्हें अच्छी शिक्षा देकर उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं। इस दौरान हरमिन्द्र सिंह गिल विधायक पट्टी ने कहा कि पत्रकार यूनियन पट्टी सुरेश पाठक के नेतृत्व में लगातार 18वीं बार लड़कियों की सामूहिक शादियां करवा रही है। यह कार्य प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि वह पत्रकार यूनियन को पूर्ण सहयोग देंगे। वहीं माता सुनीता देवी ढल्ल वालों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि माता चिन्तपूर्णी उनका भविष्य खुशहाल बनाएंगी। दो सिरों को मिलाना सर्वश्रेष्ठ कार्य है। 

इस अवसर पर प्रो. रघुनाथ जैन, मोला सिंह, मक्खन सिंह, प्रिंस धवन, प्रिं. राजिन्द्र शर्मा, दर्शन सिंह, बलकार सिंह थानाध्यक्ष पट्टी, हरमजन सिंह, सुखविन्द्र सिंह, दलबीर सिंह, वजीर सिंह, हदैत राम, भूपिन्द्र शर्मा, प्रिं. जसबीर कौर, निर्मल भारद्वाज, राजीव जैन, गगन जैन, विजय शर्मा, सुखदेव राज शर्मा, बल्लू मेहता, कुलविन्द्र सिंह, मन्ना जैन, राकेश पाठक, तरसेम जोशी, मोहित अरोड़ा, के.के. बिट्टू, राजा सेठी, विनोद खन्ना, नन्हा सूद, चरणजीत सूद, चंदन मोहन, विजय विनायक, संदीप सिंह, परमजीत टीटू, दलजीत सोहल, सुच्चा सिंह, सुनील कपूर, अजय कपूर, बलविन्द्र सिंह, विशाल सूद, दीपक जैन, सुखजीत दयाल, राजेश पाठक, देसराज, गुलशन कुमार, मास्टर कश्मीरी लाल, गप्पू जैन आदि उपस्थित थे।

swetha