कक्का कंडियाला की पंचायत ने गांव को नशामुक्त करने का लिया संकल्प

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 01:22 PM (IST)

तरनतारन(रमन): गांव कक्का कंडियाला के लोगों ने कहा कि गांव निवासी 8 व्यक्तियों की जहरीली शराब कारण मौत होने के मामले की सरकार को सी.बी.आई. जांच करवानी चाहिए, जिससे पता चल सके कि इस काले धंधे के पीछे किस राजनीतिक नेता का हाथ है। गांव के लोगों ने बताया कि जिले में कुछ विधायकों की सहमति के साथ नाजायज शराब का कारोबार जारी है। 
 
गांव कक्का कंडियाला के अकाली पार्टी की सरपंच बलजीत कौर, मैंबर दलबीर कौर, परमजीत कौर, सुखजीत झलर, बलदेव सिंह, हरदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह और समाज सेवक गुरिंदर सिंह ने बताया कि इस  घटना के बाद गांव की पंचायत एक संकल्प पास करने जा रही है जिसके तहत सभी राजनीतिक पार्टियों को साथ लेकर नशा कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी। पहले नशा कारोबारियों को प्यार के साथ समझाया जाएगा और बाद में इनके खिलाफ प्रशासन को कार्रवाई के तहत लिखित तौर पर जानकारी दी जाएगी। पंचायत ने कहा कि इस मामले का जिम्मेदार गांव का हर व्यक्ति है, न कि सरकार और विधायक। उन्होंने अपील की कि हम सभी को मिलकर राजनीति छोड़ नशे के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News