गुरु नानक देव अस्पताल में हुई किडनी ट्रांसप्लांट कमेटी की मीटिंग

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 01:30 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): गुरु नानक देव अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कमेटी की बैठक में 4 केसों की गहनता से जांच के उपरांत 3 को इजाजत दे दी गई। गुरु नानक देव अस्पताल के मैडीकल सुपरिटैंडेंट डॉ. जगदेव सिंह कुलार के नेतृत्व में हुई कमेटी की मीटिंग में आज बरजिंदर सिंह को किडनी ट्रांसप्लांट की स्वीकृति मिली। बरजिंदर सिंह को रुचिका गुप्ता अपनी किडनी देंगी। इसी तरह करण गुप्ता को बलजीत सिंह, संदीप सिंह को मंजू बाला किडनी देंगी। 

एक अन्य मामले में दीपक कुमार शर्मा नामक शख्स को सोनिया नामक महिला ने किडनी देने की पेशकश रखी, पर कमेटी ने सोनिया के दस्तावेजों की जांच की तो उसमें शुगर व ब्लड प्रेशर की शिकायत पाई गई। कमेटी ने इस केस को पैंडिंग रख लिया। डा. कुलार ने बताया कि किडनी कमेटी द्वारा डोनर व मरीज की पूरी तफ्तीश के बाद ही ट्रांसप्लांट की अनुमति प्रदान की जाती है। कमेटी खून के रिश्तों में ही किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति देती है। 

Edited By

Sunita sarangal