ट्रामाडोल बनाने वाली 2 कंपनियों के लाइसैंस रद्द

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 09:57 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सेहत विभाग ने ट्रामाडोल बनाने वाली अमृतसर की 2 कंपनियों के लाइसैंस रद्द कर दिए हैं। विभाग ने यह कार्रवाई कंपनियों द्वारा ट्रामाडोल की सप्लाई दुबई में न भेज कर इस्लामिक स्टेट लीबिया में भेजने पर की है।
 

इन दोनों कंपनियों ने पिछले वर्ष ट्रामाडोल की 24 लाख टैबलेट्स बनाकर दुबई की एक फर्म को भेजी थीं, लेकिन यह दवा दुबई में न पहुंच कर इस्लामिक स्टेट लीबिया में पहुंच गई। यह सब कैसे हुआ इसका खुलासा तो फिलहाल नहीं हो सका है, लेकिन पिछले दिनों चंडीगढ़ से आई टीम ने दोनों ही कंपनियों की गहनता से तलाशी लेकर उनके मालिकों से पूछताछ भी की थी। ट्रामाडोल जोकि दर्द निवारक दवा है। इसका इस्तेमाल नशे के लिए भी किया जाता है और इसे अफीम का सबस्टीच्यूट माना जाता है। यह दवा इस्लामिक स्टेट के उग्रवादियों में काफी पॉपुलर पाई जाती है। इस्लामिक आतंकवादी इस दवा को फाइटर के नाम से बुलाते हैं।

swetha