वीजा प्रक्रिया के लिए 480 श्रद्धालुओं की सूची पाक सरकार को भेजी

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 11:57 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब (पाकिस्तान) से 25 जुलाई को सजाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय नगर कीर्तन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इसको लेकर कमेटी प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने जहां पाक प्रधानमंत्री इमरान खान व अन्य को पत्र भेजे हैं वहीं नगर कीर्तन का भारत वाला रूट भी लगभग तय कर लिया गया है। शिरोमणि कमेटी सचिव मनजीत सिंह बाठ ने बताया कि कमेटी द्वारा पाक जाने वाले 480 श्रद्धालुओं की सूची भारत और पाक सरकार को भेजी जा चुकी है। नगर कीर्तन की शुरुआत के समय सिंह साहिबान, तख्त साहिबान के जत्थेदार, शिरोमणि कमेटी प्रधान, अन्य मैंबर्स, अलग-अलग राज्यों की गुरुद्वारा कमेटियों और सभा-सोसायटियों के प्रतिनिधि और संगत उपस्थित होगी। 
अटारी में होगा भव्य स्वागत

मनजीत सिंह बाठ ने बताया कि नगर कीर्तन के अटारी पहुंचने पर भव्य स्वागत के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इससे पहले गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में रखे गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद नगर कीर्तन की शुरुआत होगी। सभी प्रबंधों को लेकर 20 जुलाई को कमेटी का एक वफद पाकिस्तान जाएगा जिसमें भाई राजेन्द्र सिंह मेहता और गुरमीत सिंह बूह, डा. रूप सिंह और राजेन्दर सिंह रूबी शामिल हैं। 25 जुलाई को वाघा-अटारी सरहद से भारत पहुंचने पर नगर कीर्तन का रात्रि विश्राम श्री अमृतसर साहिब में होगा। अगले दिन नगर कीर्तन डेरा बाबा नानक पहुंचेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News