डिप्टी मैनेजर ने बिना कागजात ही पास कर दिया 19.62 लाख का लोन

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 10:40 AM (IST)

तरनतारन(रमन, बलविंदर): थाना सिटी तरनतारन की पुलिस ने कागजात और सिक्योरिटी लिए बिना ही 19 लाख 62 हजार रुपए का लोन पास करके बैंक के साथ हेराफेरी करने पर डिप्टी मैनेजर सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नामजद आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। यह मामला डी.एस.पी. तरनतारन की ओर से की गई जांच के बाद दर्ज किया गया है।

तरनतारन के रेलवे रोड पर स्थित एक बैंक की मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर दीपक कुमार पुत्र जय शंकर प्रसाद निवासी आर्या समाज रोड भवानीपुर (बिहार) ने बताया कि उनकी शाखा में तैनात डिप्टी मैनेजर बृज पाल पुत्र शिव लाल निवासी ऊना उत्तर प्रदेश हाल निवासी बख्शी कालोनी धारीवाल (गुरदासपुर) ने कुछ लोगों के साथ मिलकर सिक्योरिटी और कागजात लिए बिना ही 

उनके खातों में विभिन्न तारीखों को 19 लाख 62 हजार रुपए डालकर हेरफेर किया। डिप्टी मैनेजर ने बैंक को बताया कि उसने उक्त राशि का एग्री लोन, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डन लोन किया है। ऐसा करके आरोपी ने बैंक के साथ 19 लाख 62 हजार रुपए की ठगी मारी है। चीफ मैनेजर दीपक कुमार ने मामले की शिकायत एस.एस.पी. तरनतारन से की, जिसकी जांच डी.एस.पी. (सिटी) सतनाम सिंह ने की तो मामला सही पाया गया।

पुलिस ने चीफ मैनेजर दीपक कुमार के बयान पर डिप्टी मैनेजर बृज बाल, हरदीप सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी गली बब्बलू मल्ल वाली तरनतारन, अमरीक सिंह पुत्र सरदूल सिंह निवासी चुताला, हरनेक सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह निवासी गली साहिब सिंह वाली नूरदी बाजार तरनतारन, दर्शन सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी पलासौर और गुरिन्द्र सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह निवासी गली साहिब सिंह वाली नूरदी बाजार तरनतारन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस संबंध में थाना सिटी प्रभारी इंस्पैक्टर चंद्र भूषण ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ए.एस.आई. गुरमीत सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।

swetha