अमरीका में सिख चालक पर नस्लीय हमले की भाई लौंगोवाल ने की निंदा

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2019 - 12:00 PM (IST)

अमृतसर (दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने अमरीका के शहर बेलिंघम में सिख चालक पर नस्लीय हमले की निंदा करते हुए कहा कि ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को विदेशों की सरकारों के पास सिखों की सुरक्षा का मुद्दा उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज सिख विदेशों में सरकारों का भी हिस्सा बने हुए हैं और देश-विदेश में मानवता के भले में सक्रिय रहते हैं, फिर भी ऐसी घटनाओं से उन्हें मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ता है। उन्होंने विदेशों में बसे सिख नेताओं और गुरुद्वारा कमेटियों से भी अपील की कि वहां की सरकारों से सिखों की सुरक्षा यकीनी बनाने पर बात करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News