STF ने सुलझाए पंजाब के 2 बड़े मामले, लुधियाना ब्लास्ट से जुड़े आरोपियों को भी किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 12:46 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): स्पेशल टास्क फोर्स ने आज पंजाब से जुड़े दो संवेदनशील मामलों को सुलझाया है जिसमें पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई होने वाली नशीली गोलियों का मामला है वह सीमा पार पाकिस्तान से आने वाले हथियारों व हेरोइन से जुड़ा हुआ है।

दोनों मामलों में एसटीएफ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ भारी मात्रा में नशीली गोलियां व हरविन की रिकवरी भी की है। बहुत जल्द एसटीएफ अधिकारी इस बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं। लुधियाना ब्लास्ट से जुड़े मामले में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें सीमा पार से आने वाले हथियारों को लुधियाना कोर्ट में इस्तेमाल किया गया था उसी मामले में एसटीएफ पहले भी आधा दर्जन के करीब आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक बार फिर उससे जुड़े कुछ और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।  पिछले कुछ समय से सामने आई यूपी में नशीली गोलियां व कैप्सूल बनाने की फैक्ट्री से जुड़े मामले में भारी रिकवरी की गई है। फिलहाल एसटीएफ का कोई भी अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं है जबकि विभाग दोनों मामलों को जल्द ही मीडिया में खोलेगा।

Content Writer

Vatika