गोल्डन एवेन्यू में एम.टी.पी. विभाग ने गिराए 3 गेट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 06:55 PM (IST)

अमृतसर (रमन): शहर में कई कालोनियों द्वारा अपने स्तर पर गेट लगा कर रास्ते रोके गए हैं जिसको लेकर निगम में शिकायतें आती रहती हैं व कई बार लोगों ने विरोध किया पर किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को नगर निगम के एम.टी.पी. विभाग ने बस स्टैंड के नजदीक स्थित गोल्डन एवेन्यू इलाके में गलियों के बाहर बिना मंजूरी के अवैध तौर पर लगाए जा रहे लोहे के 3 गेटों पर आज कार्रवाई की।
 

जानकारी के अनुसार नगर-निगम के एम.टी.पी. विभाग के ए.टी.पी. परमिंद्रजीत सिंह एवं इंस्पैक्टर परमजीत सिंह, हरप्रीत कौर, गौतम आदि ने अपनी टीम सहित उपरोक्त एरिया में अवैध तौर लगे लोहे के गेटों को डिच मशीन के जरिए उखाड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा निगम कमिश्नर सोनाली गिरि के निर्देशों पर आगामी दिनों में भी अवैध इमारतों या निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

swetha