मैडीकल कालेज रैगिंग को लेकर हुआ सख्त, गठित की 19 मैंबरी एंटी रैगिंग कमेटी

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 09:33 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): मैडीकल कालेज रैगिंग को लेकर पूरी तरह सख्त हो गया। कालेज प्रशासन द्वारा 1 अगस्त से शुरु होने वाली एम.बी.बी.एस. की कक्षाओं से पहले ही 19 मैंबरी विशेष एंटी रैगिंग कमेटी का गठन कर दिया है। इसके इलावा कालेज प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए 9 मैंबरी फ्लाइग स्क्वायड टीम बना दी है।

जानकारी अनुसार मेडिकल कालेज में एम.बी.बी.एस. की पढ़ाई के लिए 1 अगस्त से शुरु होने वाली कक्षाओं में 200 नए विद्यार्थी आ रहे है। अकसर सीनियर द्वारा जूनियर पर अपना दबदबा जमाने के लिए उसकी रैगिंग की जाती है। मेडिकल कालेज द्वारा समय रहते ही इस समस्या सो निपटने के लिए तैयारी कर ली गई है। आज प्रिंसीपल सुजाता शर्मा के नेतृत्व में सीनियर प्रोफैसरों की मीटिंग हुई। 
 

Vaneet