अतिक्रमण हटाने गए निगम के ट्रक का दुकानदारों ने किया घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 02:11 PM (IST)

अमृतसर(रमन): निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देश पर एस्टेट विभाग ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान कटड़ा जैमल सिंह क्राकरी बाजार में कार्रवाई के दौरान निगम के ट्रक का दुकानदारों ने घेराव किया। उन्होंने कहा कि त्यौहारों का सीजन है और निगम उन्हें तंग परेशान कर रहा है। इस पर एस्टेट अधिकारी ने बताया कि शहर में वी.वी.आई.पी. का आवागमन हो रहा है, इसलिए अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। वहीं एस्टेट अधिकारी से रविंदर हंस साथियों सहित मिले व कहा कि हकीमा गेट स्थित खोखा मालिकों को उजाड़ा जा रहा है । 

उधर, हाल बाजार में पेड पार्किंग को लेकर दुकानदारों ने निगम के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि वह हाल बाजार में किसी कीमत पर पार्किंग नहीं लगने देंगे। उन्होंने बताया कि दुकानदारों की वैसे ही दुकानदारी चौपट हुई पड़ी है ऊपर से अगर पार्किंग शुरू होगी तो कोई व्यक्ति हाल बाजार में शॉपिंग करने नहीं आएगा। मौके पर एस्टेट अधिकारी सुशांत भाटिया, सुपरिंटैंडैंट दलजीत सिंह पहुंचे और दुकानदारों से कहा कि वह अपनी प्रपोजल बनाकर दें उन्हें बैठकर विचारा जाएगा। उन्होंने कहा कि तब तक पार्किंग स्टैंड नहीं लगेगा। भाटिया ने कहा कि यहां पर पार्किंग लगाने का उद्देश्य केवल ट्रैफिक समस्या का हल करना था।

Vatika