18 प्राइवेट नशा छुड़ाओ केन्द्रों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2019 - 03:07 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सेहत और परिवार भलाई विभाग ने अमृतसर सहित राज्य के कई जिलों के 18 प्राइवेट नशा छुड़ाओ केन्द्रों में इस्तेमाल होने वाली दवाओँ को सब-स्टैंडर्ड का पाया है। फिलहाल विभाग ने इनके संचालकों को नोटिस जारी करते हुए 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा है। ऐसा न करने की स्थिति में उनके लाइसेंस रद्द भी किए जा सकते हैं।

विभाग ने नोटिस में बताया कि साल 2018 मई और नवंबर महीनों में उक्त सेंटरों में दाखिल मरीजों को खिलाई जाने वाली दवाओं के सैंपल लिए गए थे, जो मापदंडों पर खरे नहीं उतरे। विभाग ने जिन सैंटरों को नोटिस जारी किया है, उनमें लुधियाना के तीन, सरहिंद के दो, मोगा, संगरूर, बठिंडा, कपूरथला, बरनाला, फाजिल्का, होशियारपुर, पटियाला, पठानकोट, नवांशहर, मुक्तसर साहिब और तरनतारन के 1-1 सैंटर शामिल हैं। 

Edited By

Sunita sarangal