अब सरकारी मैडीकल कालेज में दोगुनी गति से होंगे कोरोना के टैस्ट

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 03:32 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत) : कोविड-19 को मात देने के लिए पंजाब सरकार ने कोरोना के संदिग्ध मरीजों के टैस्ट करने के लिए सरकारी मैडीकल कालेज अमृतसर के अधिकार दोगुने कर दिए हैं। उक्त जानकारी देते डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओ.पी. सोनी ने बताया कि बीमारी के मुकाबले के लिए जंगी स्तर पर तैयारियां की गई हैं, जिनके अंतर्गत मैडीकल कालेज अमृतसर में बहुत कम समय में टैस्ट करने वाली पी.सी.आर. मशीन लग रही है, जिस सदका इस बीमारी संबंधी टैस्ट करने गति दोगुनी हो गई है।

इसके अलावा टैस्ट करने में समर्थ स्टाफ की शिफ्टें भी बढ़ा दी गई हैं, जिससे संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्टें जल्द आ जाएंगी और बीमारी की पुष्टि होने की स्थिति में मरीज का इलाज तुरंत शुरू हो सकेगा।उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति के मद्देनजर डाक्टरी शिक्षा और खोज विभाग हफ्ते के 7 दिन 24 घंटे काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि मैडीकल कालेज में लोगों को इस बीमारी संबंधी सही जानकारी और सलाह दी जा रही है, प्रोटोकोल के अनुसार डाक्टरों, नर्सों और पैरा मैडीकल स्टाफ के लिए भी सुविधाओं का प्रबंध किया गया है। सोनी ने मरीजों की सेवा में लगे डाक्टरों और पैरा मैडीकल स्टाफ का विशेष जिक्र करते कहा कि हम सबको इनकी सेवा पर मान है।

swetha