शिक्षा मंत्री के गृह जिले में 64 प्राइमरी स्कूल होंगे स्मार्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 09:28 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): शिक्षा मंत्री के गृह जिले के 64 प्राइमरी स्कूल सेल्फ स्मार्ट स्कूल की श्रेणी में आ गए हैं। विभाग द्वारा इन स्कूलों को बढ़िया बनाने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है स्कूलों में विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों की भांति बढ़िया शिक्षा दी जाएगी। 

शिक्षा विभाग द्वारा प्राइमरी स्कूलों की दिशा बदलने के लिए स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाते हुए प्राइवेट स्कूलों की भांति रंग रोगन करवाया जा रहा है। इसके अलावा क्लासरूम को बढ़िया ढंग से तैयार करके सजावट की जा रही है। विद्यार्थियों के लिए रुचि पूर्वक पढ़ाई करवाने के लिए एल.ई.डी. का इंतजाम भी किया गया है। 

शिक्षा मंत्री ओम प्रकाश सोनी सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए काफी प्रयत्नशील हैं। विभाग द्वारा शुरू की गई दाखिला मुहिम में पिछले 28 दिनों में 4 हजार के करीब नए विद्यार्थियों का दाखिला हुआ है।


 

Mohit