घल्लूघारा दिवस से पहले जत्थेदार ने जारी किया संदेश

punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2019 - 12:37 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): श्री हरमंदिर साहिब में 6 जून को मनाए जाने वाले घल्लूघारा दिवस के समारोह से पहले श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कौम और श्री दरबार साहिब आने वाली संगतों के लिए संदेश जारी किया है। 

जत्थेदार ने  कहा है कि इस समारोह में जो लोग हुल्लड़बाजी करते हैं, उससे वह बाज आएं। श्री हरमंदिर साहिब एक रुहानियत का केंद्र है और यहां हुल्लड़बाजी से कौम की भावना आहत होती है, जिससे परहेज करना चाहिए। 

बता दें  कि 6 जून को घल्लूघारा दिवस मनाया जाता है और इस दौरान श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार की तरफ से कौम के नाम संदेश दिया जाता है लेकिन पिछले कुछ समय से इस दिवस पर माहौल ख़राब होता आ रहा है। जिसे रोकने के लिए जत्थेदार ने सिख संगत के लिए संदेश जारी किया है। 

Vatika