जेल के सुरक्षा गार्ड से अफीम बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 10:41 PM (IST)

अमृतसर(संजीव): जेलों की सुरक्षा को फूलप्रूफ बनाने के लिए तैनात की गई पंजाब सरकार की एजैंसी पेस्को के कर्मचारी अब सुरक्षा की आड़ में मोटी रकम लेकर जेलों में बंद कैदियों व हवालातियों को नशा पहुंचा रहे हैं। जिसका खुलासा अमृतसर सैंट्रल जेल में तैनात पेस्को कर्मचारी सरूप सिंह निवासी घन्नूपुर काले की गिरफ्तारी के बाद हुआ। तालाशी के दौरान उसके कब्जे से 5 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसे सरूप सिंह जेल में एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामले में बंद कैदी भूपिन्द्र सिंह निवासी वडाला कलां को देने के लिए लाया था जबकि अतिरिक्त जेल सुपरिटैंडैंट अवतार सिंह को सरूप सिंह पर शक हुआ और जब उसकी तालाशी ली गई तो उसके कब्जे से अफीम व बीडिया बरामद हुई। जिस पर जेल प्रशासन ने पेस्को कर्मचारी सरूप सिंह को थाना इस्लामाबाद की पुलिस के हवाले कर दिया और पुलिस ने उसके विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।

Vaneet