पाक यात्रियों को होटल की बजाय शताब्दी में सुलाया

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 01:46 PM (IST)

अमृतसर(जशन): पाकिस्तान से करीब 275 यात्रियों का एक जत्था भारत में मोहब्बत का पैगाम लेकर आया, लेकिन उन्हें रेलवे की लचर कार्यप्रणाली का शिकार होना पड़ा, क्योंकि रेल अधिकारियों ने यात्रियों को किसी होटल में ठहराने की बजाय शताब्दी एक्सप्रैस में ही रात गुजारने को कहा, जिससे सुबह उन्हें दिल्ली भेजा जाएगा। इसे लेकर यात्रियों ने काफी नाराजगी जताई है।

जानकारी के अनुसार यात्री पाकिस्तान से अजमेर शरीफ में नतमस्तक होने के लिए वीरवार देर शाम को अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने टाटा मूरी रेलगाड़ी के माध्यम से पहले दिल्ली जाना था, फिर अजमेर शरीफ जाना था। इसके लिए उन्होंने रेलवे से तीन ए.सी. कोच की मांग की, लेकिन रेलवे प्रशासन ने उन्हें टाटा मूरी में स्लीपर कोच उपलब्ध करा दिए, जिस पर यात्रियों ने नाराजगी जताई। वहीं नियमों के अनुसार विदेशी यात्रियों को रात को होटल में ठहराना चाहिए था, लेकिन उन्हें प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी शताब्दी ट्रेन में की रात गुजारने के लिए ठहरा दिया गया।मुजफ्फराबाद (पाक कश्मीर) से आए नजीर मीर ने कहा कि हम तो दोनों देशों के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर आए थे और यहां हमें जलालत झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि सुबह यात्रियों को शताब्दी से ही दिल्ली भेजा जाएगा। इस दौरान सिविल लाइन व रेलवे पुलिस ने यात्रियों का सुरक्षा मुहैया कराई।

swetha