अब पाक नहीं देगा गैर केशधारी को वीजा

punjabkesari.in Thursday, Apr 26, 2018 - 06:42 PM (IST)

अटारी बॉर्डरः भारत से पाकिस्तान जाने वाले भारतीय सिख श्रद्धालुओं के जत्थों में अब कटौती की जाएगी। इसके अलावा पाकिस्तान सिख जत्थे में हिंदू, इसाई व गैर केशधारी सिख को वीजा नहीं देगा। पाकिस्तान ओकॉफ बोर्ड के लाहौर स्थित कार्यालय से जारी बयान में बोर्ड के अतिरिक्त सचिव इमरान खान गोधल ने कहा कि भारत से आने वाले सिख श्रद्धालुओं के जत्थों में अब सिर्फ पगड़ीधारी सिख श्रद्धालुओं को ही वीजा दिया जाएगा। इस बार वैसाखी  मनाने के लिए पाकिस्तान आए सिख श्रद्धालुओं के जत्थों में इसाई व हिंदू धर्म के लोग भी शामिल थे।

 

इसका खामियाजा पाकिस्तान सरकार को हिंदू महिला किरण बाला व गैर केशधारी अमरजीत सिंह के प्रकरण के रूप में उठाना पड़ा। गौरतलब है कि किरण बाला और अमरजीत सिख जत्थे के साथ पाक स्थित गुरुधामों की यात्र के लिए पाकिस्तान गए थे, लेकिन किरण बाला ने वहां एक मुस्लिम युवक से विवाह कर  लौटने से इंकार कर दिया। वहीं, अमरजीत श्री ननकाना साहिब से गायब हो गया था, जिसे बाद में पाकिस्तान के शेखुपुरा से गिरफ्तार कर भारत डिपोर्ट किया गया। 

 

 

गोधल ने कहा कि पाकिस्तान ओकॉफ बोर्ड की तरफ से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी (एसजीपीसी) को पत्र लिख कर मांग की जाएगी कि वह भी सिखों के अलावा अन्य किसी धर्म के लोगों को जत्थे के साथ पाकिस्तान न भेजे। भारत से जत्थों में पाकिस्तान आए कई परिवार, जिनके बाकी रिश्तेदार पाकिस्तान में इसाई बन गए हैं, उनको भी पूरी छानबीन के बाद ही वीजा दिया जाएगा। 

swetha