पंचू शूटर का साथी जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 09:24 PM (IST)

अमृतसर (बौबी): स्पेशल स्टाफ के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने अमृतपाल सिंह उर्फ पंचू शूटर के साथी को 32 बोर के 4 जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। दिलबाग सिंह वह पुलिस ऑफिसर है। जिन्होंने आतंकवाद के समय आतंकवादियों को अपना लोहा मनवाया था और नामवर आतंकवादियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा था। उनकी काबिलियत को देखते हुए। पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने अमृतसर में स्पेशल स्टाफ का गठन कर उन्हें उसका प्रभारी लगाया है। उनके चार्ज संभालने के उपरांत कई नामचीन बदमाश शहर छोड़ने को मजबूर हो गए है।

बता दें कि स्पेशल स्टाफ की टीम के प्रभारी दिलबाग सिंह ने गत दिवस बस स्टैंड से पिंगलवाड़ा की तरफ गश्त के दौरान सामने से आ रहे आरोपी को शक के आधार पर जांच के लिए रोका गया था पुलिस को देखकर वह घबरा गया जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे एक विदेशी पिस्टल वह जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पंचू शूटर पर इससे पहले भी थाना ऐ डिविजन में अपराधिक मामला दर्ज है। माननीय अदालत में आरोपी को पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया था। गहनता से जांच करने के बाद पुलिस ने छापामारी कर उसके एक और साथी को जिंदा कारतूस बरामद कर आर्म एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। माननीय अदालत में पेश करने के उपरांत रिमांड मांगा जाएगा। ताकि इनके और साथियों को काबू करके इनके पूरे गिरोह का नेटवर्क तोड़ा जा सके अमृतपाल सिंह उर्फ पंचू शूटर ने नामवर गैंगस्टर मैं अपनी पहचान बनाने के लिए सोशल मीडिया में पंचू शूटर के नाम की आईडी बना रखी है और विभिन्न प्रकार के हथियारों के साथ अपनी फोटो खिंचवा कर वह अपने आप को बड़ा गैंगस्टर दिखाना चाहता था। 

पंचू शूटर ने गैंगस्टर की दुनिया में अभी कदम ही रखा है। कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरीया को वह अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ना चाहता था। इसका नेटवर्क पंजाब से बाहर के राज्यों में भी है। जहां से यह विदेशी पिस्टल खरीद कर लाया था। इसके सभी साथियों को पकड़ने के लिए स्पेशल स्टाफ की अलग-अलग टीमों का गठन कर पंचू शूटर के साथियों को पकड़ने के लिए रवाना कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर और बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Mohit