समानांतर जत्थेदारों ने किया नेकी को पंथ से खारिज

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 11:08 AM (IST)

अमृतसर (स.ह.): लंबे समय से गुरबाणी, गुरु साहिबान, सिख इतिहास व सिख हस्तियों के खिलाफ कथित रूप से रेडियो विरसा पर किए जा रहे झूठे प्रचार को देखते हुए समानांतर जत्थेदारों की ओर से हरनेक सिंह नेकी को पंथ में से खारिज किए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने समूह सिख संगठनों से आग्रह किया कि उसके साथ कोई भी सांझ न रखें। इसके साथ ही 6 जून को घल्लूघारे वाले दिन जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड की ओर से श्री अकाल तख्त साहिब से सिख पंथ के नाम शांतमयी ढंग से संदेश देने का भी ऐलान किया गया।


आज सरबत खालसा की ओर से स्थापित किए गए तख्तों के जत्थेदारों श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार भाई ध्यान सिंह मंड, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार भाई बलजीत सिंह दादूवाल, भाई जगमीत सिंह, भाई गुरविन्द्र सिंह और भाई गुरसेवक सिंह समेत अन्य सिखों की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद पत्रकारों से कहा कि ‘गुरङ्क्षनदक’ हरनेक सिंह नेकी जो झूठा प्रचार कर रहा था, उसके साथ न्यूजीलैंड की सिख संगत और सिख संगठनों के दिलों को ठेस पहुंची है और देश-विदेश से उसके खिलाफ गुरमति अनुसार सजा देने के लिए लिखित पत्र और ई-मेल मिले थे, जिनके अनुसार पांच सिंह साहिबान की हुई मीटिंग में फैसला लेते हुए उसको पंथ में से खारिज किया जाता है।

Punjab Kesari