पैंशनरों ने पंजाब सरकार का फूंका पुतला

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 06:15 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): गवर्नमैंट पैंशनर यूनियन पंजाब द्वारा आज जिला प्रधान दीना नाथ चौहान की अध्यक्षता में पुतलीघर के नजदीक भारी इकट्ठ किया तथा पंजाब सरकार का पैंशनर दिवस पर पुतला फूंक रोष प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर यूनियन के राज्य प्रधान कामरेड सुच्चा सिंह अजनाला ने कहा कि पंजाब सरकार विधायकों का वेतन तथा भत्ते बढ़ाने की शिफारिस तो कर रही है किन्तु पैंशनर को उनका डी.ए. तथा डी.ए. की रहती 4 किश्तें देने में आनाकानी कर रही है। सरकार के नरात्मक व्यवहार के कारण पैंशनर आज रोष स्वरूप पैंशनर दिवस पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि सरकार ने शीघ्र उनकी मांगें न मानी तो रोष प्रदर्शन तेज होगा। इस अवसर पर सविन्द्र सिंह, नरेन्द्रपाल चमियारी, सविन्द्र सिंह मीराकोट, जरनैल सिंह, तरसेम टपियाला, सुलखन सिंह, गरीब सिंह, अवतार सिंह, सूच्चा सिंह, बलदेव राज बावा, सेवा सिंह, कुलवंत सिंह, भुपिन्द्र सिंह, चरनजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रमुख ट्रेड यूनियन द्वारा 8-9 जनवरी को देश व्यापी हड़ताल में उनका संगठन समर्थन करेंगा। इसी तरह पंजाब पैंशनर यूनियन अमृतसर द्वारा पैंशनर दिवस को रोष स्वरूप मनाया गया। प्रधान दर्शन सिंह छीना, सत्यापाल गुप्ता, चमन लाल शर्मा ने कहा कि पंजाब सरकार की पैंशनरों के प्रति बुरी नीतियों के कारण तथा चुनावों में किए वायदे पूरे न किए जाने के कारण यूनियन वर्करों में भारी रोष पाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनावों में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा।

इस अवसर पर जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, रजिन्द्रपाल सिंह, गुरचरन सिंह संधू, देवी-दयाल, सुरिन्द्र सिंह, बलदेव राज, कुलवंत सिंह, रमेश चन्द्र, डा. परमजीत सिंह, लखविन्द्र सिंह, बलराज सिंह, केवल सिंह अजनाला, हरजीत सिंह उप्पल, जसवंत सिंह तेड़ा, कुलवंत सिंह, राम मूॢत, लखबीर सिंह व अन्य उपस्थित थे। इसी तरह पंजाब स्टेट पैंशनर एंड सीनियर सिटीजन वैल्फेयर एसो. द्वारा आज बटाला रोड के नजदीक पैंशनर डे मनाया गया। यूनियन के नेता लखबीर सिंह ढोट ने पैंशनर दिवस का आए हुए लोगों को महत्व बताया। रतन सिंह ने वर्ष 2018 में एसो. द्वारा किए गए संघर्ष के संबंधी जानकारी दी। प्रैस सचिव सुखदेव राज कालिया ने पंजाब सरकार द्वारा पैंशनरों की मांगों संबंधी की जा रही अनदेखी के संबंधी रोष जाहिर किया। इस अवसर पर करतार सिंह, ब्रह्मदेव, मदन लाल मनन, हरबंस सिंह, गुरदीप सिंह, गुलशन, वासु देव व अन्य उपस्थित थे।

Mohit