भाई वरियाम सिंह की फोटो केंद्रीय सिख अजायब घर में लगाई जाए : ज्ञानी हरप्रीत सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:08 PM (IST)

अमृतसर(अनजान): सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने भाई वरियाम सिंह की तस्वीर केंद्रीय सिख अजायब घर में लगाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को आदेश किया है। कार्यालय सचिवालय से सिंह साहिब के निजी सहायक जसपाल सिंह ने सिंह साहिब के नाम प्रैस नोट जारी करते कहा कि भाई वरियाम सिंह जो वाहेगुरु भाने अंदर अकाल पुरुष द्वारा बख्शी स्वासों की पूंजी खर्च करके प्रभु चरणों में जा बिराजे थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी का लम्में समय सिख संघर्ष दौरान जेल में सिखी सिद्धांतों पर परिपक्वता के साथ पहरा देते हुए व्यतीत किया और धर्म की खातिर अपना सारा जीवन कौम के लेखे लगाया।

सिंह साहिब ने बाबा ग्लोबल लिमटिड और जे.पी. ब्रदर्ज की तम्बाकू कंपनी (यू.पी.) के खिलाफ तम्बाकू वाले डिब्बे पर भगत रविदास जी की तस्वीर छापने पर सख्त नोटिस लेते शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, श्री अमृतसर को आदेश किया है कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील है। इसके साथ सिख कौम की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। भक्त रविदास जी की बाणी पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है और समूह कौम भक्त रविदास जी आगे सीस झुकाती है, इसलिए कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News