चोरी की वारदातों को अंजाम देने वला गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 01:24 PM (IST)

अमृतसर  (संजीव): चंडीगढ़ व पंजाब के कई शोरूम में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर राजीव कुमार रोफी निवासी वड्डा हरिपुरा की जांच के दौरान चौकी सर्कट हाऊस की पुलिस ने 5 कीमती मोबाइल फोन रिकवर किए हैं। पुलिस रोफी से गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। एस.आई. निशान सिंह ने बताया कि रोफी से गहनता के साथ पूछताछ की जा रही है और उसके द्वारा सरअंजाम दी गई कुछ अन्य वारदातों के भी खुलासे हो रहे हैं। रोफी चंडीगढ़ व पंजाब के कई जिलों में वारदातों को अंजाम दे चुका है। 

आरोपी ऐसे आया था काबू
खरीदारी के बहाने माल रोड स्थित सोने के शोरूम में गिरफ्तार किया गया रोफी अपनी तथाकथित पत्नी सनिया व उसकी 7 वर्षीय बेटी के साथ दाखिल हुआ जहां शोरूम के सेल्समैन को जेवरात दिखाने को कहा। चंद मिनटों में ही उक्त दम्पति अपने साथ लाई बच्ची के हाथों में सोने की चूडिय़ां डाल शोरूम से चम्पत हो गया था। वारदात का पता चलने के बाद जब पुलिस ने शोरूम में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज को खंगाला तो शातिर रोफी व उसके साथ आई महिला का चेहरा बेनकाब होते देर न लगी। पुलिस ने छापामारी कर उक्त दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सोना बरामद कर लिया था, जिसके बाद पुलिस ने रोफी को रिमांड पर लिया था।  

Punjab Kesari