श्री हरिमंदिर साहिब और गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब जाते रास्तों पर पुलिस ने लगाए नाके

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 12:43 PM (IST)

अमृतसर (अनजान) : श्री हरिमंदिर साहिब में कुछ दिनों से संगत बढऩे लगी थी पर आज सुबह पुलिस ने श्री हरिमंदिर साहिब और गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब जाने वाले कुछ रास्तों पर नाके लगा दिए, जिससे पास की संगत ने तो सुबह दर्शन कर लिए पर दूर से आने वाली संगत को सड़क पर खड़े होकर दूर से माथा टेकना पड़ा। ऐसे यहां बहुत कम संगत आई। वहीं तीन पहर की सेवा के बाद कीर्तन किए गए। प्रेमी सिंहों ने परिक्रमा की धुलाई और अमृत सरोवर की सफाई की।

श्री गुरु रामदास अस्पताल की डिस्पैंसरी खुली पर एस्कार्ट की रही बंद
कोरोना वायरस से बने माहौल में संगत के लिए गुरु रामदास सराय में स्थित डिस्पैंसरियां 24 घंटे खुलनी चाहिए पर यहां फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल वाली डिस्पैंसरी बंद कर दी गई है पर शिरोमणि कमेटी की गुरु रामदास अस्पताल की डिस्पैंसरी 24 घंटे एमरजैंसी सेवाएं दे रही है। डिस्पैंसरी में डा. मनप्रीत कौर और फार्मासिस्ट अशोक कुमार ने बताया किअगर कोई खांसी, जुकाम या बुखार का मरीज आता है तो उसे गुरु रामदास अस्पताल भेजा जाता है। इसके अलावा अन्य एमरजैंसी सेवाएं भी दी जा रही हैं। गुरु रामदास सराय में दिन-रात थर्मल स्क्रीनिंग भी जारी है।

Vatika