पंचायती चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 11:21 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): पंचायती चुनावों के मद्देनजर अमृतसर देहाती पुलिस ने आज गांव-गांव में लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए जहां फ्लैग मार्च निकाला वहीं एस.एस.पी. देहाती परमपाल सिंह ने कानून व्यवस्था तोडऩे वाले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए। सब डिवीजन बाबा बकाला साहिब में डी.एस.पी. अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें एस.एच.ओ. बयास, एस.आई. किरनदीप सिंह, एस.एच.ओ. खिलचियां शमिन्द्रजीत सिंह के अतिरिक्त एस.आई. हरपाल सिंह, ए.एस.आई. चरणजीत सिंह व ए.एस.आई. पुरुषोत्तम लाल के अतिरिक्त भारी संख्या में पुलिस बल शामिल हुआ।

बाबा बकाला से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च गांव वैदापुर, थांदे, सठियाला, बुताला, शाहपुर, टपियाला, कम्मोके, जमालपुर, सत्तोवाल, बल सराएं, योद्धे, वजीर भुल्लर, अजीत नगर, बुल्ले नंगल, छापियावाली व चीमा बाठ में गया। पुलिस ने अमन शांति के साथ पंचायती चुनाव में अपनी वोट का इस्तेमाल करने की अपील की और लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखने का भी आग्रह किया। अमन-शांति से होंगे चुनाव एस.एस.पी. देहाती ने लोगों को अमन- शांति के साथ पंचायती चुनाव सम्पन्न करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि एस.पी. एवं डी.एस.पी. रैंक के अधिकारियों के साथ भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया जो चुनाव के दौरान किसी भी शरारती एवं गुंडा तत्व को कानून तोडऩे की इजाजत नहीं देगा। उन्होंने पब्लिक से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि कानून अपना काम बखूबी निभा सके।

bharti