पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फंड जारी किया जाए: अश्विनी सेखड़ी

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:47 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के एक हजार असहायता प्राप्त कालेजों की प्रतिनिधित्व कर रही 13 अलग-अलग एसोसिएशनों की एक संयुक्त बैठक ज्वाइंट एक्शन समिति (जेएसी) के अंतर्गत हुई जिसमें पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी सेखड़ी को सर्वसम्मति से संयुक्त एक्शन समिति का अध्यक्ष और पंजाब अनऐडिड कॉलेज (पुक्का) के प्रधान डा. अंशु कटारिया जेएसी का प्रवक्ता चुना गया।

समिति के सदस्यों ने पंजाब के अनएडिड कालेजों को बचाने के लिए अलग-अलग कार्य योजनाओं पर चर्चा की और फैसला लिया कि जल्दी ही पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (पी.एम.एस.) फंड जारी करने की विनती करने के लिए जेएसी के प्रतिनिधिमंडल की ओर राज्य और केंद्र के मंत्रियों के साथ मुलाकात की जाएगी। सेखड़ी ने कहा कि कुल मिला कर केंद्र सरकार के 1,673.24 करोड़ रुपए बकाया है, जिनमें से 2015-2016 के लिए 328.72 करोड़ रुपए, 2016 -2017 के लिए 719.52 करोड़ रुपए और साल 2017-2018 के 625 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की तरफ बकाया हैं। 

Vaneet