पावरकॉम ने बिजली चोरी करते लोगों को 57.20 लाख जुर्माना लगाया

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 10:02 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.): पंजाब स्टेट पावरकॉम निगम लिमिटेड खपतकारों की सेवा में रह कर हमेशा मान करता है। बिजली का बिल समय पर अदा करने वाले खपतकारों के लिए कई स्कीमें भी चलाई गई हैं जिनके द्वारा खपतकारों का समय और पैसा दोनों बचते हैं। बहुत अच्छे खपतकारों के रूप में ही कुछ अनसर हैं, जिनको बिजली चोरी की बीमारी लगी है।

उसे दूर करने के लिए विभाग के मुखिया की तरफ से कई तरह के साथ समझाया जाता है कि बिजली की चोरी करके अपने आप को कानून की नजरों में दोषी न बनाओ परन्तु जो लोग अपने संकुचित हितों की पूर्ति के लिए भद्दी हरकतों से नहीं टलते उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी पड़ती है। इसी को लेकर की गई कार्रवाई दौरान पावरकॉम ने बिजली चोरी करते लोगों को 57.20 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। जिनका विवरण इस तरह है। 

सर्कल तरनतारन में बिजली चोरी के 119 केस पकड़े गए जिनको 30.89 लाख रुपए, सब-अर्बन सर्कल अमृतसर की टीम द्वारा 79 केस चोरी के पकड़े गए जिनको 12.30 लाख रुपए, गुरदासपुर सर्कल की टीम की तरफ से अचानक छापामारी कर 114 खपतकारों को 9.49 लाख रुपए और शहरी हलका अमृतसर में भी अलग-अलग टीमों द्वारा 395 स्थानों पर छापामारी कर 12 खपतकारों के बिजली चोरी में शामिल होने के कारण उनको 4.52 लाख रुपए जुर्माना किया गया है। इस अभियान संबंधी मुख्य इंजी. संदीप कुमार सूद ने बताया कि बार्डर जोन की टीमों द्वारा सिर्फ 324 मामलों में बिजली चोरी करते लोगों को जुर्माना लगाया गया है। कुल 6831 कनैक्शनों की जांच दौरान तरनतारन सर्कल से 3284, सब-अर्बन सर्कल से 1856 सर्कल, गुरदासपुर से 1096 और शहरी सर्कल अमृतसर की टीमों द्वारा 395 स्थानों पर छापामारी की गई है।

swetha