पावरकॉम ने बिजली चोरी पर कसा शिकंजा, लगाया लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 05:56 PM (IST)

चोगावां : दिन-ब-दिन बढ़ रही बिजली की खपत को देखते हुए पावरकॉम सी.एम.डी. इंजीनियर बलदेव सिंह के दिशा-निर्देशों में एनफोर्समेंट के एक्सईएन राहुल आनंद, एम.डी. परमिंदर सिंह, एस.डी.ओ. गुरिंदरपाल सिंह, एस.डी.ओ. राम सिंह, जे.ई. तरूण शर्मा, जे.ई. अभिमन्यु शर्मा, जे.ई. भूपिंदर सिंह आदि की टीम द्वारा सब-डिवीजन चोगावां और सब-डिवीजन लोपोके में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर बिजली चोरी के 37 केस पकड़े, जिन्हें 21 लाख के करीब जुर्माना लगाया गया।      

इस संबंध में एक्सईएन राहुल आनंद ने कहा कि इस बार बिजली की खपत इतनी बढ़ चुकी है कि 16 हजार मेगावाट को पार कर चुकी है जो कि अब तक का रिकार्ड है। इतनी खपत को पूरा करने के लिए महंगी दरों पर बिजली खरीदनी पड़ रही है जबकि धान का सीजन अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है। अब तक लगभग 40 फीसदी ही मोटरें चल रही हैं जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में बिजली की खपत और बढ़ेगी।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News