लॉ स्टूडैंट ने SIT को दिए व्हाट्सएप पर आए मैसेजों के सबूत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 08:29 AM (IST)

अमृतसर(संजीव): पीड़ित लॉ स्टूडैंट सैक्सुअल ह्रासमैंट के मामले में बनाई गई एस.आई.टी. के सामने पेश हुई और अपने बयानों को कलमबद्ध करवाने के साथ-साथ उसने व्हाट्सएप पर हुई चैटिंग व फोन पर बातचीत की रिकार्डिंग के सबूत दिए। 

डी.जी.पी. पंजाब द्वारा इस मामले की जांच को आई.जी. क्राइम अगेंस्ट वूमैन विभूराज को सौंपा गया था, जिसके बाद इस मामले में स्पैशल इन्वैस्टीगेशन टीम बनाई गई, जिसमें ए.सी.पी. रिचा अग्निहोत्री, थाना कैंटोनमैंट के इंचार्ज इंस्पैक्टर संजीव कुमार व इंस्पैक्टर परमजीत कौर को शामिल किया गया। 

Vatika