30 तक प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों को मिलेगी 10 प्रतिशत छूट : कमिश्नर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 09:08 AM (IST)

अमृतसर (रमन) : स्थानीय निकाय विभाग की हिदायतों पर नगर निगम प्रशासन ने कमर्शियल प्रॉपर्टीयों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने के लिए विभिन्न इलाकों में कैंप लगाने की घोषणा की है। इस संबंध में कमिश्नर सोनाली गिरि ने बताया कि सितम्बर माह में 36 प्रॉपर्टी टैक्स कैंप लगाए जाएंगे जिसमें लोगों को 2018-19 वर्ष की 10 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इन कैंपों को लगाने से पहले सुपरिंटैंडैंट इलाका पार्षद से संपर्क करेगा और उस इलाके में कैंप को लेकर लोगों को जानकारी भी जरूरी होनी चाहिए और सी.एफ.सी. स्टाफ टैक्स की उगाही सुबह 10 से 3 बजे तक करेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित इलाका सुपरिंटैंडैंट कैंप का इंचार्ज होगा व उसकी हर रोज रिपोर्ट कमिश्नर को दी जाएगी। ज्ञात रहे प्रॉपटी टैक्स नें छूट केबल वर्ष 2018-19 की है इससे पहले जिन लोगों द्वारा टैक्स नहीं भरा गया उन्हें जुर्माना सहित टैक्स भरना पड़ेगा।

इन जगहों पर लगेंगे कैंप
5 सितम्बर को अजीत मार्कीट एवं फतेहगढ़ मजीठा रोड़, 6 को पिंक प्लाजा एवं विजय नगर बाजार, 7 को रानी का बाग एवं रानी बाजार तहसील पुरा, 10 को रेलवे ङ्क्षलक रोड एवं सर्वर पुरा टाहली साहिब बाजार, 11 को फोकल प्वाइंट एवं सुंदर नगर बाजार, 12 को छहर्टा राइट साइड एवं पुतलीघर समीटरी रोड, 13 को नवा कोट बाजार एवं रणजीत एवेन्यू डिस्ट्रक शॉपिंग कॉम्पलैक्स, 14 को पवन नगर बाजार एवं बेरी गेट शक्ति नगर, 17 को कटड़ा आहलुवालिया एवं कबीर पार्क, 18 को दाना मंडी एवं नेहरू शॉपिंग सैंटर, 19 को कटड़ा शेर सिंह एवं प्रताप बाजार छहर्टा, 20 को कोट खालसा एवं आई.डी.एच. मार्कीट, 21 को फोकल प्वाइंट छहर्टा एवं मीर शाह बाजार मजीठा रोड, 24 को खालसा कालेज निक्का सिंह कालोनी एवं हाल बाजार, 25 को सिटी सैंटर गुरु नानक देव मार्कीट एवं झब्बाल रोड, 26 को चौक लक्ष्मणसर एवं गुरु बाजार, 27 को ट्रांसपोर्ट नगर जहाजगढ़ मार्कीट एवं अजनाला रोड और 28 सितम्बर को ब्रहमबुटा अखाड़ा एवं मजीठ मंडी में कैंप का आयोजन किया गया है।

swetha