पुडा ने मेन रोड पर ढाबों व होटलों से उतरवाए अवैध बोर्ड व होर्डिंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2020 - 12:35 PM (IST)

अमृतसर: पुडा ने अब अमृतसर-जालंधर हाईवे मेन रोड पर अवैध तौर से लगे होॄडगों, बोर्डों व ग्लोसाइन बोर्डों को हटाने की मुहिम छेड़ दी है। पुडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर बख्तावर सिंह व अति. चीफ एडमिनिस्ट्रेटर लवजीत कलसी के निदेश पर एस.डी.ओ. प्रितपाल सिंह, प्लानिंग आफिसर मधू अरोड़ा, गुरप्रीत, हरचांद, जे.ई. नवनीत व टीम ने विगत दिवस कार्रवाई की और हाईवे पर अवैध तौर पर लगे होॄडगों, ग्लोसाइन बोर्डों व अन्य बोर्डों को हटाया, वहीं ढाबा व होटल मालिकों द्वारा किए गए कई अवैध कब्जों पर जे.सी.बी. चलाई। 


पुडा की प्लानिंग आफिसर मधू अरोड़ा ने बताया कि ये कारवाई अमृतसर-जांलधर के रास्ते के बीच आते कई ढाबों व होटलों पर की गई है। उन्होंने बताया कि रायल ढाबा, न्यू मल्ली ढाबा, ए वन ढाबा, न्यू माडर्न ढाबा, दानापानी ढाबा, मल्ली ढाबा, प्रधान दा ढाबा, पंजाबी ढाबा आदि पर मुख्य रूप से कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि उक्त ढाबों व होटलों वालों को विभाग द्वारा पहले ही 2 नोटिस भेजे जा चुके थे, परंतु उन्होंने अब तक इन पर ध्यान नहीं दिया था, जिस पर कारवाई की गई है। इन लोगों ने अपनी जगहों के कई फुट आगे तक अपने-अपने होॄडग, ग्लोसाइन बोर्ड व फ्लैक्स बोर्ड लगा रखे थे, जो रोड पर देखने में बाधा पहुंचा रहे थे, इसलिए उन्हें हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी ढाबों व होटल मालिकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया है कि अगर भविष्य में ऐसा करते हैं तो कड़ी कारवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News