अध्यापकों ने पंजाब सरकार व शिक्षा सचिव का पुतला फूंका

punjabkesari.in Friday, Feb 22, 2019 - 08:57 PM (IST)

तरनतारन (रमन): शिक्षा सचिव के तानाशाही रवैये के विरुद्ध आज अध्यापकों ने ब्लॉक एलीमैंट्री शिक्षा कार्यालय में एकत्र होकर शिक्षा सचिव व पंजाब सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की। अध्यापक नेता जसविंदर सिंह घरियाला, गुरमुख सिंह, पवन कुमार ने कहा कि अध्यापक संघर्ष कमेटी पंजाब द्वारा अध्यापकों की मांगों के लिए लोकतांत्रिक ढंग से चल रहा संघर्ष आज निर्णायक दौर में पहुंच गया है। 

अध्यापकों के संघर्ष को दबाने के लिए जहां 10 फरवरी को पटियाला में मानवाधिकारों का हनन हुआ वहीं आज सारे पंजाब में पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब की टैस्टिंग दौरान अध्यापकों में डर का माहौल पैदा करने के लिए तानाशाह शिक्षा सचिव द्वारा पिछले दिनों से उच्चाधिकारियों की ड्यूटियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की सहायता से आज जैसे ही स्कूलों में अंतिम जांच शुरू हुई तो इसका पुरजोर विरोध हुआ। अंतिम जांच का बायकाट पूर्णतया सफल रहा। 

इस अवसर पर मिर्जा सिंह, अनखबीर सिंह, मनजीत सिंह पारस, रजिन्द्र सिंह, सुरिन्द्रपाल सिंह, गुरतेज सिंह छीना, जसबीर सिंह, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

Mohit