ब्यास दरिया में 'जहर' घोलने पर गरमाई पंजाब की राजनीति

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 10:26 AM (IST)

अमृतसरः ब्यास दरिया के जहरीले पानी ने पंजाब का सियासी पारा गर्मा दिया है। हर एक पार्टी का नेता इस मामले पर राजनीति करके अपने आप को सब से बड़ा वातावरण प्रेमी साबित करने में लगा हुआ है।

 

अकाली दल और भाजपा का आरोप है कि पंजाब सरकार सियासी दबाव के चलते आरोपियों पर कार्रवाई करने से बच रही है। कांग्रेस ने विपक्ष के आरोपों को झूठ की राजनीति बताया है। कांग्रेस मंत्री के साथ सरना भाईयों की मुलाकात के बाद विपक्ष और ज्यादा हमलावर हो गया है।  आरोप हैं कि कांग्रेस सरकार चड्ढा शुगर मिल के मालिकों को बचाने का काम कर रही है।  

swetha