पूर्ण सिंह संधू रणीके का खुलासा, जेल में आसानी से मिल रहा है नशा

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 05:12 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): नशों के खिलाफ चलाई मुहिम को केंद्री जेल फतेहपुर में ग्रहण लग रहा है। जेल के अंदर प्रशासन की ढील के कारण कैदियों को महंगे भाव में आसानी से नशा मिल रहा है। यह खुलासा जेल से बाहर आए कैदियों की तरफ से नशा विरोधी लहर के मुख्य संस्थापक पूर्ण सिंह संधू रणीके के साथ मुलाकात करते समय किया गया। संधू रणीके ने कहा कि जेल से बाहर आए कैदियों ने उन्हें बताया है कि जेल में आसानी से बीढ़ी, सिगरेट, तंबाकू, गोली, कैप्सूल आदि नशे मिल रहे हैं। पुलिस के कई मुलाजिम इस धंधे में शामिल होकर कैदियों तक नशा पहुंचा रहे हैं। 

संधू रणीके ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह पंजाब में नशा बंद करने का दावा कर रहे हैं लेकिन कैप्टन के दावों की हवा निकालते हुए पंजाब पुलिस के मुलाजिम जेल में नशा बेच रहे हैं। जेल के बाहर भी नशे के आदी नौजवानों को बड़ी आसानी से नशा मिल रहा है और अब जेल के अंदर भी यह काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही नशों के कारण पंजाब में कई हजारों घर बरबाद हो चुके हैं। कई बार मीडिया में भी आ चुका है कि जेल में नशा बरामद किया गया है लेकिन इन सब के बावजूद भी कैप्टन सरकार उक्त मुद्दे संबंधी गंभीर नहीं है। जेल के हालात देखकर ऐसा लगता है कि कैप्टन सरकार भी इस धंधे में शामिल है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने जा रहे हैं। 

Mohit