352 किलोमीटर की रेंज कवर करेगा एयरपोर्ट का  राडार

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 08:13 AM (IST)

अमृतसर(स.ह.): अमृतसर एयरपोर्ट पर गत दिवस लगाया गया शक्तिशाली राडार 352 किलोमीटर की रेंज में विमान के सिग्नल कैच कर सकेगा और इतनी दूरी के बीच ही विमान को पूरा दिशा-निर्देश देगा। 


राडार की इस सफलता ने अमृतसर एयरपोर्ट को विश्व के चंद गिने-चुने हवाई अड्डों में शामिल कर लिया है। इस राडार को अमृतसर एयरपोर्ट पर स्थापित करने में 3 वर्ष से अधिक का समय लग चुका है। बड़ी बात यह है कि अमृतसर से दिल्ली की दूरी एयर नोटिकल माइल्स के अनुसार 200 है, जबकि राडार की क्षमता 220 एयर नोटिकल माइल अर्थात 352 किलोमीटर है।

swetha