बारिश का पानी गुरु नानक देव अस्पताल के मरीजों के लिए बना आफत

punjabkesari.in Monday, Sep 24, 2018 - 06:56 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): मुसलाधार बारिश का पानी गुरु नानक देव अस्पताल के मरीजों के लिए आफत बन गया। अस्पताल के आस-पास जहां बड़ी तादाद में जहां पानी खड़ा हो गया वहीं न्यू डायग्नोस्टिक सैंटर की छत्ते पानी से टपटपकाने लगी। अस्पताल में आज मरीज भारी मुश्किलों में पहुंचे।

जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से हो रही मुसलाधार बरसात से अस्पताल के चारों ओर काफी तादाद में पानी खड़ा हो गया। मैडीकल सुपरिटैंडैंट, पाॢकंग क्षेत्र, बेबे नानकी सैंटर इत्यादि के बाहर पानी खड़ा रहा। मरीज पानी से गुजरते हुए अस्पताल तक पहुंचे। सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की लगाते से बनाई गई न्यू डायग्नोस्टिक सैंटर की छत्तें भी पानी भरने के कारण टपटपकाने लगी। मैडीकल सुपरिटैंडैंट डा. सुरिन्द्रपाल ने बताया कि अस्पताल के अंदर वार्डों में पानी नहीं आया है, बाकी अस्पताल के बाहर पानी खड़ा है।

Vaneet